फर्रुख सियर 1713ई. से 19 ई. Part 3

 [3]फर्रुख सियर (1713ई. से 19 ई. )


* फर्रुख सियर 11 फरवरी 1713 ई. को मुगल गद्दी पर बैठा , सिंघासन पर बैठने के बाद फर्रुख सियर ने जुल्फी कार खां की हत्या करवा कर उसखे पिता असद खां को कैद करवा दीया । 

* भारतीय इतिहास से फर्रुख सियर ने घृणित कायर कहा जाता है

* 17 दिसंबर, 1715 ई. को सिक्ख नेता बंदा सिंह उसके 740 समर्थकों के साथ बंदी बना लिया गया , इस्लाम धर्म जो न स्वीकार किया उसे मरवा दिया बंदा सिंह को दिल्ली में फांसी दे दीया गया ।

* हैलटन नामक अंग्रेज ने उसकी एक खतरनाक विमारी को ठीक करने देने से जिससे फर्रुख ने अंग्रेजी से खुस होकर एक सही फरमान जारी किया जिसके अंतर गत अंग्रेजो को 300 रुपाया वार्षिक कर के अतिरिक्त और कुछ न देकर बंगाल में व्यापार करने का अधिकार मिल गया ।

* सैयद बंधुओ ने फर्रुख सियर के विरुद्ध एक षणयंत्र रच कर 28 अप्रैल, 1719 ई. को गला घोट कर उसकी हत्या कर दिया उसी लिए उन्हें शासक निर्माता कहते है ।



[4] रफी-उद-दरजात ( 28 अप्रैल से 4 जून 1719 ई. )

* सैयद बंधुओ ने फर्रुख सियर की हत्या कर रफी-उद-दरजात को अगला मुगल शासक बनाया ।

* रफी-उद-दरजात सबसे कम समय तक मुगल बादशाह था। इसकी मृत्यु क्षय रोग के कारण हुई ।


{Next part :- रफी उद दौला }










Comments