जहादार शाह (1712 ई. से 13 ई. तक)
*बहादुर शाह प्रथम की मृत्यु के बाद उसके चार पुत्र थे ।
1) जहादार शाह
2) अजीम उस शान
3) रफी उस शाह
4) जहान शाह
*51 वर्ष की आयु में जहादार शाह 29 मार्च 1712ई. को मुगल सिंघासन पर बैठा जुल्फी कार खां उसका प्रधान मंत्री बना दिया।
* जहादार का शासन काल गायकों, नर्तकियों , एवम नाट्य कर्मियों के लिए बहुत अनुकूल रहा था।
* जहादार शाह अपनी शासन का पूरी बागडोर अपने प्रधान मंत्री जुल्फिकार खां के हाथो में दे दिया ।
*जहादर शाह एक अयोग्य व विलासी शासक हुआ, उसने शासन कार्यों में लालकुमारी नामक वैश्या को सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप करने का अधिकार दे रखा था ।
* जहादार शाह मुगल वंश का पहला अयोग्य शासक था , जिसे लम्पट मूर्ख भी कहा जाता है।
* मुगल कालीन भारतीय इतिहास में हुसैन अली खां व अब्दुल्ला खां को सैयद बंधु के नाम से जाना जाता है इन्ही सैयद बंधुओ को साशन निर्माता (KING 👑 MAKER) के नाम से जाता है
* सैयद बन्धु के संयोग से फर्रुख सियर ने 10 जनवरी , 1713 ई. को आगरा में जहादार शाह को पराजीत किया ।
Note:- i) जहादार शाह मुगल वंश का पहला अयोग्य। शासक था।
ii) जहादार शाह के शासन काल में उल्लू, बाझ , के घोंसले में तथा कोयल का स्थान कौआ ले लिया था ।
* 11 फरवरी , 1713 ई. को असद खा एवंम जुल्फी कार खां मिल कर जहादार शाह की हत्या कर दी।
Comments