दिल्ली संतलत part 3

फिरोज शाह तुगलक के उत्तराधिकारी 



1. तुगलक शाह:- (1388से 1389ई. तक)

* फिरोजशाह तुआगलक के बाद उसके पुत्र फतह खा का पुत्र तुगलक शाह गयाशुद्धिन द्वतिय की उपाधि धारण करके 1388 ई. में दिल्ली के सिंघासन पर बैठा 

* तुगलक शाह विलासी प्रवित्ती के कारण असंतुष्ट सरदारो ने उसकी हत्या कर दी।

2. अबुबक :- (1389से1390 ई.तक )

* फिरोज तुगलक का पौत्र जफर खा के पुत्र अबूबक को फरवरी 1389ई. को दिल्ली का सुलतान बनाया गया था।

3. नसुरुद्दीन मोहम्मद :- (1390 से 1394 ई. तक) 

* नसीरुद्दीन अधिक शराब पीने के कारण जनवरी 1394 ई. को उसकी मृत्यु हो गई ।

उसके मरने के बाद उसका पुत्र हुमायु को अलाउद्दीन सिकन्दर शाह की उपाधि पर दिल्ली की गद्दी पर बैठा परंतु 6 सप्ताह के बाद बाद उसकी मृत्यु हो गई ।

*उसके बाद अमीरों ने उसके अनुज नसरुद्दीन महमूद को गद्दी पर बैठते हैं । यह तुगलक वंश का अंतिम शासक था।

* नसरुद्दीन के शासन काल में दिल्ली संतलत से दक्षिण भारत , बंगाल , खान देश , गुजरात , मालवा स्वतंत्र हो गए ।

* नसीरुद्दीन महमूद के समय मलिक सरवर हिजड़े ने सुल्तान से मलिक कुशर्सक पूर्वाधिपति की उपाधि धारण कर जौनपुर एक स्वतंत्र राज की स्थापना किया । 

* 1412 ई. में नसरुद्दीन की मृत्यु हो गई ।


( खिज्र खां ने दौलत खा को पराजीत कर दिल्ली कि गद्दी पर कब्जा कर लिया और एक नये वंश की स्थापना किया - सैयद वंश )

Comments